साइबर ठगों का नया कारनामा!  अखबार में शादी का विज्ञापन देखकर  ऐंठ लिए रुपए, तथाकथित थानेदार सहित 3 पर दर्ज हुआ मुकदमा...

वाराणसी के BLW क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी मदन कुमार से अलग तरीके से ठगों ने पैसे ऐंठ लिए है. साइबर ठगों ने अखबार में शादी का विज्ञापन देकर योजनाबद्ध तरीके से 40 हजार रूपए अपने अकाउंट में मंगवा लिए.

साइबर ठगों का नया कारनामा!  अखबार में शादी का विज्ञापन देखकर  ऐंठ लिए रुपए, तथाकथित थानेदार सहित 3 पर दर्ज हुआ मुकदमा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के BLW क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी मदन कुमार से अलग तरीके से ठगों ने पैसे ऐंठ लिए है. साइबर ठगों ने अखबार में शादी का विज्ञापन देकर योजनाबद्ध तरीके से 40 हजार रूपए अपने अकाउंट में मंगवा लिए. पीड़ित का कहा है की उसने 24 जुलाई को एक अखबार में शादी का विज्ञापन देखा तो अपनी बेटी के लिए उन्हें एक बीडीएस डाक्टर लड़के का प्रोफाइल पसंद आ गया. दिए गए नंबर पर पता चला की नंबर शाहजहांपुर के अशोक गंगवार का है. अशोक गंगवार ने बताया की उसका छोटा बेटा पंकज गंगवार मेरठ के प्यारेलाल हॉस्पिटल में पोस्टेड है और बड़ा बेटा बीएचयू में प्रोफेसर है और दूसरे नंबर का बेटा लखनऊ में रेलवे में क्लर्क है. बातचीत होने पर अशोक गंगवार भले आदमी प्रतीत हुए जिसके बाद मदन कुमार ने अपनी बेटी की कुंडली और बायोडाटा अशोक गंगवार को भेज दिया. अशोक गंगवार ने फोन कर बताया की उनके परिवार को लड़की पसंद है शाहजहांपुर और मेरठ आकर घर और बेटे के बारे में पता कर लें.

एक्सीडेंट की बात कहकर पैसे मंगवाएं

मदन कुमार ने बताया की अशोक गंगवार ने कहा कि वह 26 जुलाई को सपरिवार राजस्थान स्थित खाटू श्यामजी का दर्शन करने जा रहे हैं। उसी दिन दोपहर में वरदोई थाने का एसएचओ बताकर महेंद्र सिंह यादव ने कॉल किया। कहा कि आपके परिचित अशोक गंगवार की इनोवा गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में एक मुस्लिम दूध विक्रेता की मौत हो गई है। हादसे के बाद यह लोग भागने की कोशिश किए तो इन्हें ग्रामीणों ने घेर कर बुरी तरह मारापीटा है और सभी का मोबाइल तोड़ कर फेंक दिया है। एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने अशोक गंगवार से बता कराई तो वह रोने लगे। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन लाख रुपए हमसे मांगा जा रहा है। 3 लाख 10 हजार रुपए की व्यवस्था कर मृतक के भाई नावेद सलीम को दे दिया हूं। 40 हजार रुपए अभी देने हैं। आप व्यवस्था कर देंगे तो शाहजहांपुर पहुंचते ही पैसा वापस कर दूंगा। मदन कुमार ने बताया कि उन्होंने 40 हजार रुपए अशोक गंगवार के बताए हुए बैंक एकाउंट में डाल दिए। इसके बाद फिर तथाकथित एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने फोन किया और कहा कि अशोक गंगवार की बड़ी बहू हॉस्पिटल में भर्ती है। ऑपरेशन के लिए 25 हजार रुपए और भेज दीजिए। इस पर मदन कुमार ने पैसा देने से मना कर दिया। 

बात न होने पर दर्ज कराया मुकदमा

मदन ने बताया की सड़क दुर्घटना के बाद लगातार फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अशोक गंगवार और तथाकथित एसएचओ किसी से भी बात नहीं हो सकी। तब जाकर उन्हें लगा कि वह साइबर क्रॉइम के शिकार हुए हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह से की। संतोष सिंह के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने शाहजहांपुर के अशोक गंगवार, राजस्थान के अलवर के बरदोई थाने के तथाकथित एसएचओ महेंद्र सिंह यादव और गुड़गांव के नावेद सलीम उर्फ नईम नंबरदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.