जेईई-मेन्स फाइनल में एल-वन कोचिंग के छात्रों ने लहराया परचम
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) की ओर से JEE-Main 2022 परीक्षा के फाइनल परिणाम सोमवार को घोषित किये। जिसमें एल वन कोचिंग के छात्रों ने अच्छे रैक प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) की ओर से JEE-Main 2022 परीक्षा के फाइनल परिणाम सोमवार को घोषित किये। जिसमें एल वन कोचिंग के छात्रों ने अच्छे रैक प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया। कोचिंग के डायरेक्टर इं. दीपक जाजू ने बताया की एल-वन कोचिंग के छात्रों में हर्ष (99), राजमनि (340), विकाश ( 647 ), रितुल (995), अंकित (1017), अराध्य (1253) आदर्श (1313), तथा दिशान्त (1563) ने अपने अपने केटेगरी में रैंक प्राप्त कर पूरे बनारस का नाम रौशन किया।
सही मार्गदर्शन और स्पेशल प्लानिंग से मिलती है सफलता
दीपक जाजू ने बताया की एल वन कोचिंग में जेईई - एडवांस की तैयारी के लिए बैच शुरू चुका है, जिसके लिए तैयारी करायी जा रही है। अच्छे छात्रों का प्रवेश लेने से या सिर्फ अलग बैच बनाने से कुछ नहीं होता, वरन इन बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं स्पेशल प्लानिंग देनी होती है, जैसे इनके लिये अलग स्टडी, पर्सनल केयर, लेवल वाइज पेपर इत्यादि कराना होता है।
उन्होने बताया कि कोचिंग मे अगले बैच का प्रारम्भ 16 अगस्त से होगा। L-1 के टीचर्स का मानना है कि ऐसी अद्वितीय सफलता L-1 के नये पैटर्न पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सिरीज एवं सभी बच्चों के डाउट दूर करने वाली रणनीति तथा छात्र-छात्राओं के अथक परीश्रम का परिणाम है। इस सफलता के कारण फाउंडेशन कोर्स के बच्चे और अच्छा करने लिए उत्साहित है। पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, अरूण तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।