मुहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर CP ने किया निरीक्षण, बोले- पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

कोरोना काल में पिछले दो साल से मोहर्रम पर्व भीड़ मुक्त व सादगी वातावरण में मनाया जा रहा था. इस बार मुहर्रम की तैयारी परवान पर है. जिसका समापन आज हो जाएगा. मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

मुहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर CP ने किया निरीक्षण, बोले- पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना काल में पिछले दो साल से मोहर्रम पर्व भीड़ मुक्त व सादगी वातावरण में मनाया जा रहा था. इस बार मुहर्रम की तैयारी परवान पर है. जिसका समापन आज हो जाएगा. मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. दो वर्ष के इंतजार के बाद वर्तमान समय में वैश्विक महामारी का प्रकोप निष्क्रिय है, इस वजह से मोहर्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पूरे शहर में निकलने वाले जुलूसों में करतब दिखाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 

सद्भाव और शांत वातावरण में त्यौहार संपन्न करवाया जाए इसके लिए पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश आलाधिकारियों संग संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया. पुलिस कमिश्नर ने आदमपुर के अति संवेदनशील चौकी हनुमान फाटक पर किए गए पुलिस प्रबंध को देखा.  जैतपुरा और आदमपुर इंस्पेक्टर को निर्देशित किया की हर सूचना पर पैनी निगाह रखें और संभ्रांत लोगों के संपर्क में रहें. पुलिस कमिश्नर उधर फातमान का भी निरीक्षण किया. इस दौरान इमामबाड़ों में पुलिस कमिश्नर को इमामबाड़े के लोगों ने बताया की मुहर्रम की दसवीं तारीख को निकलने वाले झांकी को लेकर ताजिया का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सीपी ने कहा की नए किसी भी कार्य की अनुमति नहीं है, जो भी जुलूस आदि होंगे वह पारंपरिक ही होंगे.