CM योगी की अहम टिप्पणी: बोले ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत, त्रिशूल और मूर्तियां वहां क्यों?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI न्यूज चैनल की संपादक के साथ साक्षात्कार में बड़ा बयान दिया है.

CM योगी की अहम टिप्पणी: बोले ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत, त्रिशूल और मूर्तियां वहां क्यों?

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI न्यूज चैनल की संपादक के साथ साक्षात्कार में बड़ा बयान दिया है. वर्ष 2024 से ठीक पहले सीएम के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. सीएम ने कहा है की यदि हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा.

सीएम ने आगे कहा की मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे ना... त्रिशूल आखिर मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं ना? ज्योतिर्लिंग हैं और देव प्रतिमाएं हैं. ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं? मुझे लगता है कि यह प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उसका समाधान होना चाहिए.