किन्नर महामंडलेश्वर को ज्ञानवापी में जलाभिषेक से पुलिस ने रोका, खुद का किया अभिषेक...
देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी सावन के चौथे सोमवार को ज्ञानवापी स्थित महादेव का जलाभिषेक करने पहुंची.
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी सावन के चौथे सोमवार को ज्ञानवापी स्थित महादेव का जलाभिषेक करने पहुंची. इस दौरान वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें चार नंबर गेट पर ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने से आक्रोशित किन्नर महामंडलेश्वर ने अपने ही ऊपर जलाभिषेक कर लिया और सड़क पर ही तांडव करने लगीं।
बता दें कि महामंडलेश्वर हिमांगी ने पहले दशाश्वमेध घाट से घड़े में गंगा जल लिया और पैदल ही ज्ञानवापी के लिए निकल पड़ीं। उन्होंने ज्ञानवापी में जाकर विश्वेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने कोशिश की। इस दौरान जब वह विश्वनाथ कॉरिडोर के गेट नम्बर 4 पर पहुचीं तो वहाँ सुरक्षा में लगे जवानों ने उन्हें ज्ञानवापी में जाने की अनुमति नहीं।दी। जिससे आक्रोशित होकर वो त्रिशूल लेकर तांडव करते हुए अपने ही ऊपर जलाभिषेक कर ली और घड़े को सड़क पर पटककर तोड़ दिया। वहीं पर प्रण लिया कि जब तक ज्ञानवापी से आदि विशेश्वर मुक्त नहीं हो जाते, तब तक वह विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में प्रवेश नहीं करेंगी।
बाद में मीडिया से बात करते हुए हिमांग सखी ने सीएम योगी द्वारा ज्ञानवापी पर दिए गए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यदि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है तो उसे अब तक क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है। ज्ञानवापी मंदिर है तो वहां मस्जिद नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही ज्ञानवापी में सुरक्षाकर्मियों के द्वारा प्रवेश ना दिए जाने पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया।