ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाने के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज...
लंका थाना क्षेत्र के नगवां इलाके में पूर्वांचल एजुकेशन ट्रस्ट का कार्यालय है. इस ट्रस्ट के द्वारा बाबतपुर में बनारस इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन कॉलेज का संचालन होता है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के नगवां इलाके में पूर्वांचल एजुकेशन ट्रस्ट का कार्यालय है. इस ट्रस्ट के द्वारा बाबतपुर में बनारस इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन कॉलेज का संचालन होता है. संस्थान को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाने हेतु एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड स्पेशल इकोनोमिक जोन बेंगलुरु कर्नाटक की तरफ से एक ईमेल बीते 10 नवंबर को आया था. जिसके साथ एचसीएल कंपनी द्वारा एक आवेदन पत्र भी भरकर ऑनलाइन के माध्यम से भेजने की बात कही गई थी.
आवेदन को संस्था ने भरकर एचसीएल कंपनी द्वारा दिए गए आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से भेज दिया. इसके पश्चात कंपनी ने बीते 28 दिसंबर को संस्थान से कई प्रकार की प्रक्रियाओं को ईमेल आईडी से कराया. संस्थान को कंपनी द्वारा कई प्रकार के ईमेल भी प्राप्त हुए. जिसके आधार पर एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के खाता में दिनांक 12 दिसंबर को पूर्वांचल एजुकेशन ट्रस्ट के खाता से ₹36,600 और 19 दिसंबर को ₹22,7611 और 27 दिसंबर को ₹1,66250 रुपए की धनराशि भेजा गया. पैसा भेजने के बाद 28 दिसंबर को ही एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सेल्स एग्जीक्यूटिव धीरज अग्रवाल ने फोन कर सूचना दी गई की आपका कंसेगमेंट 2 फरवरी को बेंगलुरु कर्नाटक से निकलेगा. मगर अगले दिन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया सारा नंबर बंद हो गया.
बनारस इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन के द्वारा पता करने पर जानकारी मिली कि यह कंपनी का खाता ना होकर नवनीता यादव श्रीखंड रायपुर सोनारपुर नरेंद्रपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाली का खाता है. पुलिस ने बनारस इंस्टीट्यूट आफ टीचर एजुकेशन की प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय जायसवाल की शिकायत पर नवनीता यादव के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.