बीएचयू नरिया गेट स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र को चालू कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन...
बीएचयू कर्मचारी, छात्रों, मरीजों सहित आसपास क्षेत्रों की जनता के लिए सुलभ बीएचयू नरिया गेट स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र को चालू कराने की मांग उठने लगी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू कर्मचारी, छात्रों, मरीजों सहित आसपास क्षेत्रों की जनता के लिए सुलभ बीएचयू नरिया गेट स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र को चालू कराने की मांग उठने लगी है. जिसे लेकर छात्र नेता आशुतोष सिंह 'इशू' ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा.
छात्र नेता आशुतोष सिंह 'इशू' ने मांग किया है कि बीएचयू नारिया गेट स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र विगत कई वर्षों उत्तर प्रदेश रेलवे (लखनऊ) मंडल के निर्देशन में सुचारू रूप से चलाया जा रहा था लेकिन वर्तमान समय में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रेलवे आरक्षण केंद्र को बंद करा दिया गया है. जिसकी वजह से BHU के छात्रों तथा कर्मचारियों को काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं. इशू ने कहा कि जो सेवाएं पहले से चली आ रही है, उसे विश्वविद्यालय बंद न करें. मांग किया कि रेलवे आरक्षण केंद्र को पुनः बहाल किया जाए अन्यथा छात्र एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में संटू सिंह, शिवांश सिंह, संतोष त्रिपाठी, सत्यम, आदित्य, अजीत, अनुभव आदि लोग उपस्थित रहे.