शेयर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश के नाम पर पैसे गबन करने के एक आरोपी को सिगरा पुलिस पकड़ी, तीन की तलाश...
सिगरा पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग मार्केट की कंपनी वेगेंटम सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में लाभ का प्रलोभन देकर फर्जी व कुटरचीत दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके ₹ 39 लाख 89 हजार निवेश कराकर हड़प लेना तथा मांगने पर न देने व धमकी देने वाले आरोपी देवाशीष खमारू को गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग मार्केट की कंपनी वेगेंटम सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में लाभ का प्रलोभन देकर फर्जी व कुटरचीत दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके ₹ 39 लाख 89 हजार निवेश कराकर हड़प लेना तथा मांगने पर न देने व धमकी देने वाले आरोपी देवाशीष खमारू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले में अभी तीन आरोपी अभिनन्दन जैन, दिप्ती खमारु व दिलीप खमारु पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
बता दें, अभिनन्दन जैन कुछ दिन पहले अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी डाली थी, जिसे खारिज कर दिया गया. आरोप है कि इंदौर की नीलोफर साहू ने सिगरा थाने में प्राथमिकी वर्ष 2023 में दर्ज करवाई थी. आरोप है कि डाफी लंका निवासी दिलीप खमरू, उसकी पत्नी दीप्ति, उसका बेटा देवाशीष खमारू के अलावा रथयात्रा सिगरा निवासी अभिनंदन जैन ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसे निवेश के नाम पर ₹39,89000 गबन कर लिया है. पूरे मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सिगरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई थी.