वाराणसी : बिना कार्य स्वीकृत कर लाखों का गबन, दो सचिव निलंबित एक सेवा से बर्खास्त
वाराणसी में तीन ग्राम पंचायत सचिवों पर गाज गिर गई है. मुख्य जिला विकास अधिकारी के इस करवाई से हड़कंप मचा हुआ है. विभाग के अन्य कर्मचारी अपने दस्तावेजों को ठीक करने में जुट गए है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी में मुख्य जिला विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन ग्राम पंचायत सचिवों पर यह कार्रवाई की गई है. लाखों रुपए के गबन करवाए जाने के आरोप में दो को निलंबित और एक को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है. यह कार्रवाई बिना कार्य स्वीकृति कर कार्य के नाम पर लाखों रुपए गबन करने के आरोप में की गई है. मुख्य जिला विकास अधिकारी के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उकथी, विकास खंड चिरईगांव में राज्य वित्त /15वा वित्त एवं एसएलडब्ल्यूएम योजना के अंतर्गत बिना वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति कराये ही कार्यों के नाम पर भारी अनियमितता करते हुए रुपये 457202 धनराशि गबन के आरोप मे ग्राम पंचायत की सचिव/ ग्राम विकास अधिकारी (महिला) गुंजन सिंह को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल द्वारा निलंबित कर दिया गया है.
वहीं, ग्राम पंचायत करखियाव विकास खंड पिंडरा में प्राप्त शिकायत के क्रम में जांच अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा रामानंद यादव ग्राम विकास अधिकारी /सचिव ग्राम पंचयात करखियाँव को ग्राम पंचायत के अभिलेख जांच हेतु प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया. परंतु बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी सचिव द्वारा अभिलेख जांच अधिकारी को उपलब्ध नहीं कराया गया. जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भी सचिव को ग्राम पंचायत के अभिलेख जांच अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया फिर भी सचिव द्वारा अभिलेख जांच अधिकारी को उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे प्रतीत हो रहा है कि ग्राम पंचायत में भारी अनियमितता की गई है. ग्राम पंचायत के अभिलेख जाँच अधिकारी को न दिये जाने के आरोपों मे जिला पंचायत राज अधिकारी की संस्तुति के क्रम में ग्राम पंचायत के सचिव/ग्राम विकास अधिकारी रामानंद यादव को जिला विकास अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है.
ग्राम पंचयात दांदुपुर विकास खंड बड़ागांव मे एसएलडब्ल्यूएम योजना के अंतर्गत बिना कार्य कराए ही 14 लाख रुपए की धनराशि व्ययपहरित कर ली गई है तथा बिना हैंडपम्प रिबोर एवं हैंडपम्प मरम्मत का कार्य कराए ही भारी अनियमितता करते हुए धनराशि व्ययपहरित की गई है. ग्राम पंचायत दांदूपुर में गबन की गई कुल धनराशि की आधी धनराशि रूपए 1081724 के गबन के आरोपों में सुरेंद्र प्रसाद ग्राम पंचायत अधिकारी/ सचिव को जिला पंचायत राज अधिकारी वाराणसी ने सेवा से पदच्युत (Dismissed) करते हुए कुल रूपए 1081724 रूपये की वसूली आदेश भी जारी किया गया है.