कार्डियोलॉजी विभाग का 41 बेड खाली होने के बाबजूद मरीज भटक रहे दर -बदर, विभागाध्यक्ष ने VC को दिया अल्टीमेटम...
आईएमएस बीएचयू के हृदय रोग विभाग में मरीजों को बेड न देकर वापस किए जाने के खिलाफ हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओमशंकर ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। आईएमएस बीएचयू के हृदय रोग विभाग में मरीजों को बेड न देकर वापस किए जाने के खिलाफ हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओमशंकर ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इसे लेकर शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की पिछले 9 महीने से हृदय रोग विभाग के 41 बेड खाली पड़े हैं। उन खाली बेडों पर भर्ती नहीं होने से हर रोज मरीजों की मौत हो रही है।
प्रो ओमशंकर ने बताया की अब तक लगभग 12000 मरीजों को बेड न होने की बात कहकर लौटा दिया गया है। उन्होंने बताया की उनमें कुछ मरीज ऐसे भी थे जिनकी जानें बचाई जा सकती थी। लेकिन बेड समय से न मिलने के कारण उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी।
कुछ मरीज अन्य निजी अस्पतालों में जानें को मजबूर हो गए। महंगे इलाज कराकर अपनी जीवन की पूरी कमाई भी गंवा चुके हैं। प्रो ओमशंकर ने आरोप लगाते हुए बताया की अस्पताल के चिकित्साधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता द्वारा 41 बेड पर भर्ती रोकी जा रही है। 41 खाली पड़े बेड को खोला जाए ताकि बीएचयू में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पूर्ण सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को कल यानी शनिवार की सुबह 11 बजे तक का समय देते हुए कहा की यदि इसपर कुलपति सुबह 11 बजे तक कोई निर्णय लेते हुए चिकित्साधीक्षक को उनके पद से नहीं हटाते हैं तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कुलपति की होगी।