PM के आगमन को लेकर पुलिस ने किया ग्रैंड रिहर्सल, फोर्स की ब्रीफिंग कर CP बोले- अतिथियों संग करें उत्कृष्ट व्यवहार...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को ग्रैंड रिहर्सल कर लिया है. अब बस इंतजार है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का.

PM के आगमन को लेकर पुलिस ने किया ग्रैंड रिहर्सल, फोर्स की ब्रीफिंग कर CP बोले- अतिथियों संग करें उत्कृष्ट व्यवहार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को ग्रैंड रिहर्सल कर लिया है. अब बस इंतजार है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का. प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम शनिवार दोपहर दो बजे तक वाराणसी पहुंचेंगे. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को वीवीआईपी विजिट के संबंध में फोर्स को शुक्रवार दोपहर 2 बजे पीएम के कार्यक्रम स्थल बीएचयू के एमपी थियेटर में ब्रीफ किया. उन्होंने अपेक्षा की है की प्रत्येक पुलिसकर्मी अतिथियों के साथ शालीन, विनम्र एवं उत्कृष्ट व्यवहार करेंगे. पुलिस कमिश्नर ने कहा की काशी-तमिल संगमम में जो लोग भी आ रहे है वह अपने अतिथि है. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात हो जाए और उनका आचरण शालीन और मधुर हो. ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अभद्रता करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 

पुलिस कमिश्नर ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी. बीएचयू एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है. पीएम के आगमन के मद्देनजर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को अलर्ट पर कर दिया गया है. पूरे जनपद के होटल-सराय की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पीएम की सुरक्षा में दस से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है, इसके आलावा 50 से ज्यादा पीपीएस अफसरों के कंधे पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.