PM का काशी आगमन : जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जाने क्या है पुलिस का प्लान...
प्रधानमंत्री के 19 नवंबर के आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री के 19 नवंबर के आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया गया है. एयरपोर्ट से लेकर शहर तक रूट डायवर्जन रहेगा. एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने शुक्रवार को बताया की बीएचयू से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक प्रस्थान व आगमन के दौरान एक घंटा पूर्व यातायात पर रोक रहेगी. वाराणसी पुलिस ने अपील करते हुए कहा है की घर से निकलने से पहले डायवर्जन को जान ले. बहुत जरूरी न हो तो भारी गाड़ियों के इस्तेमाल से बचे. वहीं, एंबुलेंस और शव वाहनों को प्रतिबंधमुक्त रखा गया है.
यह है शहर का डायवर्जन -
रामनगर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सामनेघाट पश्चिम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को पड़ाव टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पड़ाव होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
सामनेघाट पुल पश्चिमी से किसी भी प्रकार का वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ की नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विश्वसुंदरी पुल की तरफ निकला जाएगा.
विश्वसुंदरी पुल से किसी भी प्रकार के वाहन को सामनेघाट पुल पश्चिम भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को अमरा अखरी चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अमरा अखरी चौराहा होकर जायेगें.
भगवानपुर मोड से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को ट्रामा सेंटर रविदास गेट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो ट्रॉमा
सेंटर रविदास गेट चौराहा होकर लंका आयेंगे.
ट्रॉमा सेंटर से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू की तरफ की नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को भगवानपुर मोड़ व रविदास गेट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ की नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को संकट मोचन मंदिर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो संकट मोचन मंदिर और साकेत नगर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.