BhadohiFire: मृतकों की संख्या पहुंची 10, सांसद ने अपने वेतन से किया 2 लाख का सहयोग, मृतकों के घर पहुंचे डीएम और एसपी...
भदोही के औराई में दुर्गा पुलिस पंडाल में झुलसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह 7 बजे बीएचयू में दसवीं अशोक यादव (35) वर्षीय की मृत्यु हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही के औराई में दुर्गा पुलिस पंडाल में झुलसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह 7 बजे बीएचयू में दसवीं अशोक यादव (35) वर्षीय की मृत्यु हो गई. बीएचयू में इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक पुरुषोत्तमपुर निवासी अशोक 85% झुलसे थे.
शनिवार को जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी और एसपी भदोही डॉ0 अनिल कुमार हादसे में मृत सभी 10 मृतकों के गांव पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दिया. साथ ही उन्हें आश्वस्त कराया गया कि पुलिस व प्रशासन आपके साथ सदैव खड़ी है. आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया की भदोही अग्नि दुर्घटना में शासन द्वारा मृतक भूमिधरों को "कृषक दुर्घटना बीमा योजना" के तहत 5 लाख रुपए एवं पंजीकृत श्रमिकों को "निर्माण कामगार मृत्यु तथा दिव्यांगता सहायता योजना" के तहत 5 लाख 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई है.
जिलाधिकारी की अपील पर शनिवार को सांसद भदोही डॉ.रमेश चन्द बिंद ने राहत सहायता हेतु अपने वेतन से 2 लाख रुपए जिला प्रशासन को दिया है, उन्होंने कहा की इलाजरत मरीजों केलिए"सांसद निधि" से भी सहायतादान करूंगा. उन्होंने भरोसा दिलाया की सभी पीड़ित मेरे परिवार के सदस्य है. इसके पहले शुक्रवार को 24 घंटे में जिला प्रशासन को 24 लाख रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ था.
मृत लोगों की संख्या
पुरुषोत्तमपुर निवासी अशोक (35), 85% बर्न, सर सुंदरलाल अस्पताल
सीमा बिंद (25) पत्नी अवधेश, निवासी पुरुषोत्तमपुर 85% बर्न, सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मृत्यु
मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, निवासी औराई 90% बर्न, सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मृत्यु
राम मूरत (65) सहसेपुर, औराई, सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मृत्यु
शिवपूजन (70) बीएचयू चिकित्सालय में मृत्यु
अंकुश सोनी (12)पुत्र दीपक, जेठूपुर , सीएचसी में मृत्यु
जया देवी (45) पत्नी रामापति पुरुषोत्तमपुर, कबीरचौरा अस्पताल में मृत्यु
नवीन उर्फ़ उज्जवल (10) पुत्र उमेश, निवासी बारी, कबीरचौरा अस्पताल में मृत्यु
आरती चौबे (48) बीएचयू चिकित्सालय में मृत्यु
सूजल उर्फ हर्षवर्धन (8) (ग्राम बारी में मृत्यु)