डीएम ने समीक्षा बैठक कर कहा - 3 और 5 साल से अधिक समय के वादों का अभियान चलाकर करें निस्तारण...

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई.

डीएम ने समीक्षा बैठक कर कहा - 3 और 5 साल से अधिक समय के वादों का अभियान चलाकर करें निस्तारण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व से संबंधित समस्त वादों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत हर हाल में सुनिश्चित किया जाय. तहसीलवार सर्वाधिक पुराने मामले, पांच साल, तीन साल से अधिक पुराने मामलों का तत्काल निस्तारण कर दिया जाय. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए.

डीएम ने कहा कि समस्त पीठासीन अधिकारी लंबित वादों का अपने स्तर से नियमित समीक्षा भी करते रहें. साथ ही समस्त संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में निर्धारित दायरे से कम वाद निस्तारित न हों. शतप्रतिशत वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय. तीन साल और पांच साल से अधिक समय के वादों का अभियान चलाकर शतप्रतिशत निस्तारण किया जाय. बैठक के दौरान धारा  24, धारा 34, धारा 116 आदि से संबंधित राजस्व वादों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान ए डी एम वि/रा, उपजिलाधिकारी सदर, पिंडरा, राजातालाब, संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.