एपेक्स द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता रैली एवं सिम्पोज़ियम का हुआ आयोजन...

एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट एवं नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा विश्वकैंसर दिवस पर छात्रों द्वारा 11वीं श्री राज नारायण सिंह मेमोरियल कैंसर जागरूकता सिम्पोज़ियम का आयोजन किया गया.

एपेक्स द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता रैली एवं सिम्पोज़ियम का हुआ आयोजन...

वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट एवं नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा विश्वकैंसर दिवस पर छात्रों द्वारा 11वीं श्री राज नारायण सिंह मेमोरियल कैंसर जागरूकता सिम्पोज़ियम का आयोजन किया गया. एपेक्स कैंसर इंस्टीट्यूट की निदेशिका एवं क्लीनिकल ओंकोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कैंसर जागरूकता के शैक्षिक सत्र मे नर्सिंग फैकल्टी एकता ने इस वर्ष की थीम क्लोज़ द केयर गैप के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया. एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रों द्वारा आरटी फैकल्टी अंजना एवं रूबा के निर्देशन में तैयार की गई स्किट के माध्यम से एपेक्स की रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ नेहा गुप्ता, डॉ गौरव गोस्वामी, डॉ सुबूही जाफ़र ने कैंसर के चेतावनी सूचकों, कारणों, लक्षण, जाँचों, उपचार, बचाव एवं चिकित्सा की आधुनिकतम तकनीकों कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, इम्यूनोंथेरेपी, हार्मोनल थेरपी, हाईडोज़ ब्रेकीथेरेपी के विषय मे बताते हुए कैंसर के बारे में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि समय से एवं पूर्ण इलाज करने पर कैंसर का इलाज संभव है. एपेक्स के कैंसर रिहैब विशेषज्ञ डॉ दिबयेन्दु रॉय ने कैंसर के इलाज के दौरान एवं उसके पश्चात बीमारी के साइड इफ़ेक्ट्स हेतु थेरेपी की जानकारी दी. एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए समय रहते कैंसर की जांच एवं उपचार कराने हेतु अपील की.