देव दीपावली को लेकर डीएम ने की बैठक, 11 लाख दीपों से जगमगाएंगे घाट, समितियों को वालंटियर्स तैनात करने के निर्देश...

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में देव दीपावली से सम्बन्धित बैठक विभिन्न देव दीपावली समितियों के साथ करते हुए कहा कि घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा मेनटेनेंस कार्य भी नगर निगम द्वारा करा लिया जाए.

देव दीपावली को लेकर डीएम ने की बैठक, 11 लाख दीपों से जगमगाएंगे घाट, समितियों को वालंटियर्स तैनात करने के निर्देश...

वाराणसी , भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में देव दीपावली से सम्बन्धित बैठक विभिन्न देव दीपावली समितियों के साथ करते हुए कहा कि घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा मेनटेनेंस कार्य भी नगर निगम द्वारा करा लिया जाए.

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि घाटों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए घाट आवंटित किए गए हैं इसके अलावा नोडल अधिकारी भी तैनात रहेंगे. विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर 27 नवम्बर को इस बार 11 लाख दिये जलाये जायेंगे. सामनेघाट को 20 सेक्टर में बांटा गया है. नमो घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, रविदास घाट तथा राजघाट पर विशेष रूप से सफाई कराने व एक एक अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा की शाम सवा पांच बजे दीप प्रज्ज्वलन का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. दीपों को सुरक्षित प्रज्जवलित करने के लिए घाट के विभिन्न आश्रमों और समितियों को लगभग तीन घंटों के लिए वालंटियर्स तैनात करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घाट के आश्रमों और पेड़ों पर भी झालर की सजावट किया जाये.

समितियों के प्रभारियों ने बताया कि अस्सी घाट, अहिल्याबाई घाट तथा प्रभु घाट पर लाइट नहीं लगी है, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को लाइट लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा अहिल्याबाई घाट पर गंदा पानी गंगा में गिरने की शिकायत पर उसे रोकने का निर्देश दिया.