बाइक के आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, परिजनों ने आरोप लगाते हुए किया हंगामा...
चेतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात सम्पूर्णानन्द मार्ग पर दो बाइको की आमने-सामने हुई टक्कर में उपचार के दौरान चौकाघाट निवासी युवक की मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद षडयंत्र के तहत दुर्घटना करने का आरोप लगाकर परिजन शव को चौकाघाट पुलिस चौकी के सामने रखकर हंगामा करने लगे.
वाराणसी , भदैनी मिरर। चेतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात सम्पूर्णानन्द मार्ग पर दो बाइको की आमने-सामने हुई टक्कर में उपचार के दौरान चौकाघाट निवासी युवक की मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद षडयंत्र के तहत दुर्घटना करने का आरोप लगाकर परिजन शव को चौकाघाट पुलिस चौकी के सामने रखकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही चेतगंज और जैतपुरा पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर चेतगंज थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार बाइक के आमने सामने हुई टक्कर में इलाज के दौरान मृतक सन्तोष कुमार हरिजन बस्ती ढेलवारियां निवासी बताया गया है. परिजनों का आरोप है की जुआ खेलने के दौरान पैसा जितने पर साथ जुआ खेल रहे युवकों ने पैसा हड़पने की नीयत से उसे कोई नशीला पेय पदार्थ पिला दिया और उसका पैसा हड़पने के लिए दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची गई.
मौके पर पहुंची चेतगंज पुलिस ने समझाया कि प्रकरण में देर रात ही आईपीसी की धारा 304A व 279 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, पुलिस प्रकरण में कठोरतम कार्रवाई करेगी. पुलिस के समझाने के बाद परिजन डेड बॉडी को हटाया.