सेहरा एक स्वच्छ और हरित ग्राम कार्यक्रम के तहत मनाई गई हरित दिवाली...
एसेंड टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु के सहयोग से लक्ष्य सोसायटी फॉर सोशल एंड एनवायरमेंट डेवलपमेंट के द्वारा "सेहरा एक स्वच्छ और हरित ग्राम" प्रोग्राम के अंतर्गत सेहरा गांव में हरित दिवाली मनायी गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। एसेंड टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु के सहयोग से लक्ष्य सोसायटी फॉर सोशल एंड एनवायरमेंट डेवलपमेंट के द्वारा "सेहरा एक स्वच्छ और हरित ग्राम" प्रोग्राम के अंतर्गत सेहरा गांव में हरित दिवाली मनायी गई। कार्यक्रम के माध्यम से गांववासियों को दीपावली के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि पटाखे कैसे प्रकाश के उत्सव पर प्रदूषण की धुंध छाया से ढक लेते है।
दिवाली हरित, प्रकाशवान और आनंद का त्योहार है। इस संदेश के साथ सूखे और गीले कचरे के बारे में जानकारी देते हुआ उसके पृथक्करण के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम समुदाय के 200 से भी अधिक बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी सम्मलित सामुदायिक सदस्यों के उपस्थिति में 100 दीपों से दीपदान उत्सव मनाया गया और शपथ लिया गया कि दिवाली को प्रकाश उत्सव की तरह मनाएंगे और सेहरा को खुशहाल बनाएंगे।
उत्सव में पटाखों का कम से कम उपयोग करेंगे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे के नारे के साथ दीपदान गांव के पंचायत घर, मिनी एम आर एफ फैसिलिटी, शिव मंदिर और ग्राम तालाब जैसे मुख्य स्थानों पर मनाया गया। इस अवसर पर सेहरा गांव के जनप्रतिनिधि प्रधान विजय गुप्ता जी उपस्थित रहे और प्रोग्राम को सफल बनाया ।
लक्ष्य संस्था की तरफ से उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सेहरा गांव के सालिगराम जी और मनोज जी को उनके सहयोग के लिए स्वच्छता दूत के रूप में लक्ष्य कार्यकारिणी निदेशक प्रवीण कुमार दुबे द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के तरफ से कार्यकारिणी निदेशक प्रवीण कुमार दुबे,परियोजना अधिकारी मोइन खान, सहयोगी संजय मिश्रा, और सेहरा स्वच्छता दूत सालिगराम जी और मनोज जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया