मूसाखांड प्रखंड सिंचाई विभाग, वाराणसी में करोड़ों का भ्रष्टाचार! सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने की जांच की मांग...
Corruption worth crores in Musakhand Block Irrigation Department, Varanasi! Activist Nutan Thakur demanded a probe. वाराणसी के मूसाखांड प्रखंड सिंचाई विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायत सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने जांच की मांग की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने कहा कि मूसाखांड प्रखंड वाराणसी मंडल के सिंचाई विभाग के समस्त विभागीय भवनों, सड़क आदि के रखरखाव तथा मरम्मत हेतु उत्तरदायी है। उसे वित्तीय वर्ष 2021-2022 में इस कार्य के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये दिए गए। इसमें लगभग 2.80 करोड़ रुपये को छोड़ कर शेष समस्त धनराशि बिना किसी टेंडर तथा अनुबंध के पूरी तरह मनमाने तथा गैरकानूनी ढंग से प्रयोग किये जाने की शिकायत है।
नूतन ठाकुर ने कहा है की लगभग 2.80 करोड़ रुपये, जो अनुबंध के माध्यम से खर्च किये गए हैं, उसका प्रयोग सिंचाई कॉलोनी, वरुणापुरम, सिगरा स्थित सिंचाई कॉलोनी के 1 किलोमीटर के सड़क हेतु किया गया किन्तु इस सड़क को एक बार में टेंडर दे कर बनवाये जाने के स्थान पर जानबूझ कर नियमों से खिलवाड़ करते हुए 100 मीटर के कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँट कर अनुबंध किया जाना बताया जाता है। नूतन ने इसकी तत्काल जाँच कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
नूतन ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र ने कहा है की इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए तत्काल इनकी निष्पक्ष जाँच कराते हुए सत्यता एवं तथ्यों के आधार पर नियमानुसार वैधानिक व प्रशासनिक कार्यवाही कराया जाना चाहिए।