CMO कार्यालय का संविदाकर्मी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, लंका थाने में दर्ज हुआ मुकदमा...

एंटी करप्शन टीम इन दिनों सक्रिय है. टीम के लगातार ट्रैप करने की वजह से घूसखोर सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को टीम ने सीएमओ कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

CMO कार्यालय का संविदाकर्मी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, लंका थाने में दर्ज हुआ मुकदमा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एंटी करप्शन टीम की सक्रियता से भ्रष्टाचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पुलिसकर्मी, लेखपाल के बाद अब टीम ने सीएमओ कार्यालय में तैनात संविदाकर्मी बाबू को ट्रैप किया है. टीम ने ₹ 5 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लंका थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाई है.

यह भी पढ़े: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ किया गिरफ्तार, सीमांकन की रिपोर्ट लगाने के लिए मांगा था रिश्वत...

ट्रैप टीम प्रभारी योगेंद्र कुमार को लोहता के भरथरा के राहुल कुमार से शिकायत मिली थी सीएमओ कार्यालय दुर्गाकुंड पर तैनात जिला डेटा सह लेखा सहायक के पद पर तैनात संविदाकर्मी राजेश कुमार श्रीवास्तव रिश्वत की मांग करता है. सूचना के बाद गठित टीम ने योजना के तहत कार्यालय के चौराहे के दक्षिणी छोर से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े: निलंबित हुआ घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार दरोगा, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल...

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी राजेश कुमार श्रीवास्तव पीएचसी पिंडरा पुआरीकला के डाक्टरों के डिजिटल सिग्नेचर के किए गए कार्य के बिलों के बकाया रुपयों के बिल पास करने के एवज में रुपयों की मांग किया था.