वाराणसी में मनाई गई मुलायम सिंह यादव की जयंती, भारतरत्न देने की उठी मांग...
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री सहित महान राजनीतिक हस्ती रहे मुलायम सिंह यादव की बुधवार को वाराणसी में भी जयंती मनाई गई. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मुख्यद्वार पर छात्रनेता आशुतोष सिंह यीशु के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी और उसके विचारधारा से जुड़े छात्रों ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री सहित महान राजनीतिक हस्ती रहे मुलायम सिंह यादव की बुधवार को वाराणसी में भी जयंती मनाई गई. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मुख्यद्वार पर छात्रनेता आशुतोष सिंह यीशु के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी और उसके विचारधारा से जुड़े छात्रों ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया.
इस दौरान छात्रों ने मुलायम सिंह के योगदान को याद करते हुए भारत का सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से सम्मानित करने की मांग उठाई. इसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनसमर्थन जुटाया.
आशुतोष सिंह यीशु ने बताया कि नेता जी हम सभी युवाओं-नौजवानों के नेता थे. हम सभी आज उन्ही के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. वो देश के लिए बहुत सारे कार्य किए उनमें से एक शहीद सैनिकों के शव को उनके परिवार में भेजने का कार्य नेता जी बतौर रक्षामंत्री रहते किया. ऐसे ही कई कार्य नेता जी ने मुख्यमंत्री के रूप में भी किए. हम सभी कार्यकर्ता महामहिम द्रोपदी मुर्मू जी से यह मांग करते हैं कि मुलायम सिंह यादव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाय. इसमें मुख्य रूप से आशुतोष सिंह यीशु , सुमित, रामेष्टवीर, श्रेयांश, गुलाम, सत्यम, अजय, शिवांश आदि लोग मौजूद रहें.