BLW के केंद्रीय चिकित्सालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 60 लोगों ने रक्तदान कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प...

आओ हाथ बढ़ाएँ रक्तदान करें और स्वस्थ रहें मुहिम के तहत शुक्रवार को बरेका के केंद्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  

BLW के केंद्रीय चिकित्सालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 60 लोगों ने रक्तदान कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आओ हाथ बढ़ाएँ रक्तदान करें और स्वस्थ रहें मुहिम के तहत शुक्रवार को बरेका के केंद्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वल के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर में कुल 60 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद सभी रक्त दाताओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा एवं कपड़े का थैला दे कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण जागरूकता हेतु संदेश भी दिया गया।  इस अवसर पर श्रीमती पूनम मौर्या, डॉ देवेश कुमार, राम जन्म चौबे, राजेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, बी.डी दुबे ने रक्तदान के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम मे विशेष रूप से संगीता प्रसाद, हरि किशोर, अनिल, संजय कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, शिवकांत त्रिपाठी, सतीश कुमार, राजीव कुमार राय, दुर्गेश नन्दन, सचिन जैन, अष्टभुजा मिश्रा, जय मुखर्जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में धन्यवाद रक्त मित्र परिवार फाउंडेशन के संस्थापक श्री राकेश प्रसाद ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन आर्या दीपा मिश्रा ने किया।