फूल प्रसाद बेचने वाले नहीं कर पाएंगे मनमानी, ACP दशाश्वमेध ने चेताया 3 दिन में मूल्य निर्धारित कर दुकानों पर टांगे...

श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों ने आपसी सहमति से तय किया है की वह फूल-माला और प्रसाद के वाजिब दाम की रेट सूची बनाएंगे। प्रत्येक दुकान पर रेट सूची टंगी रहेगी। जो भी दुकानदार अब मनमाना दाम वसूलेगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। 

फूल प्रसाद बेचने वाले नहीं कर पाएंगे मनमानी, ACP दशाश्वमेध ने चेताया 3 दिन में मूल्य निर्धारित कर दुकानों पर टांगे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब धाम के बाहर दुकानदारों फूल माला प्रसाद इत्यादि के लिए अब मनमाने पैसे नहीं देने होंगे। धाम के बाहर दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों ने आपसी सहमति से तय किया है की वह फूल-माला और प्रसाद के वाजिब दाम की रेट सूची बनाएंगे। प्रत्येक दुकान पर रेट सूची टंगी रहेगी। जो भी दुकानदार अब मनमाना दाम वसूलेगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। 

यह निर्णय शुक्रवार को चौक थाने में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्र और दुकानदारों की बैठक में लिया गया है। तीन दिन में इस निर्णय को दुकानदार हर हाल में लागू करेंगे। जिसमें उन्हें निर्देशित किया गया की सभी दुकानदार अपनी दुकान पर मूल्य सूची अंकित करवाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। 

यदि कोई नाबालिग फूल-माला और प्रसाद बेचता हुआ पाया गया तो दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सभी दुकानदार श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करेंगे, जिससे काशी की छवि पर्यटकों की नजर में अच्छी बनी रहे।

श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाएगा कि वह प्रसाद और फूल-माला दुकानदार से लेते समय मूल्य सूची के अनुसार ही भुगतान करें।

तीन दिन में मूल्य सूची का निर्धारण करा कर उसको प्रकाशित करा दिया जाएगा।

किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल उसके बारे में पुलिस को अवगत कराया जाएगा।