कुम्हार महासम्मेलन का 25 सितंबर को होगा आयोजन, पिछड़े वर्गों की स्थिति सुधारने को लेकर होगी चर्चा...
प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति के अखरी बाईपास स्थित प्रधान कार्यालय में आगामी 25 सितंबर 2022 को डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार की 114 वी जयंती पर कुम्हार महासम्मेलन का अयोजन किया जा रहा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति के अखरी बाईपास स्थित प्रधान कार्यालय में आगामी 25 सितंबर 2022 को डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार की 114 वी जयंती पर कुम्हार महासम्मेलन का अयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी संगठन प्रमुख छेदीलाल निराला ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्यों को बताते हुए कहा की सम्मेलन में पूरे भारत में कुम्हार समाज के पिछड़े वर्गों व उनके स्थिति को सुधारने के लिए चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही कुम्हार समाज को एस. सी. जाति में शामिल करने के अधिकार पर पर वार्ता किया जाएगा। प्रेस वार्ता में संगठन के संरक्षक इंजीनियर चेखुर प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश प्रजापति, प्रोफ़ेसर मुकेश मालवीय, इंजीनियर रमेश चौधरी, जिला अध्यक्ष एंव मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।