भूत के वायरल वीडियो मामले में भेलूपुर पुलिस ने दर्ज की FIR, बच्चों के भयभीत होने से गार्जियंस कर रहे थे कार्रवाई की मांग...

भेलूपुर के एक पार्क में कथित रुप से भूत के दिखने के दावे पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस इस जांच में जुट गई है की आखिर यह शरारत किस अराजकतत्व का है.

भूत के वायरल वीडियो मामले में भेलूपुर पुलिस ने दर्ज की FIR, बच्चों के भयभीत होने से गार्जियंस कर रहे थे कार्रवाई की मांग...
यह स्क्रीनशॉट उस वायरल वीडियो का है जिसमें दावा किया गया था की सफेद आकृति वाली भूत है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के बड़ी गैबी स्थित वीडीए कॉलोनी के पार्क में भूत दिखने का चार दिन पहले एक कथित वीडियो वायरल किया गया, इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. देखते ही देखते भूत का कथित वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलोनी के बच्चों में दहशत फैल गई और वह पार्क में खेलने भी नही जा रहे. लगातार इसकी शिकायत होने के बाद डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

दो दिन में वायरल किए गए तीन वीडियो

बड़ी गैबी भेलूपुर स्थित वीडीए कॉलोनी के लोगों का कहना है वीडियोज के वायरल होने के बाद रात 8 बजे के बाद कोई बच्चा पार्क में नहीं जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है की दो दिन में तीन वीडियो डाले गए. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कोई आकृति पार्क में टहल रही है, वहीं दूसरे वीडियो में कहा गया है सफेद परछाई घूमती हुई नजर आई है.

भेलूपुर थाने में प्रशिक्षु दरोगा जगदंबा सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है की वह फैण्टम के कांस्टेबल  संदीप सिंह और कांस्टेबल अशोक कुमार मौर्या के साथ क्षेत्र बजरडीहा में गश्त कर रहा था. इस दौरान सूचना मिली कि बड़ी गैवी वीडीए कालोनी पार्क के पास भूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर जाकर पता किया गया तो पता चला कि किसी अराजक शरारती तत्वो द्वारा भूत का वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है, जिससे मोहल्लेवासी व जनमानस में डर व रोष व्याप्त है तथा बच्चे भयभीत है. 

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर, रामाकांत दूबे ने बताया की दरोगा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 505 और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मोहल्ले वालों से पूछताछ कर पता किया जा रहा है की आखिर यह वीडियो किसने डाला है.