1 लाख से भरा बैग ऑटो में छूटा: 4 घंटे की मशक्कत से कैंट पुलिस ने खोजा, पुलिस को धन्यवाद करते नहीं थक रहा रितेश...
पेशे से अकाउंटेंट शिवपुर निवासी रितेश पाण्डेय ने लाखों रुपए और जरूरी कागजात से भरा बैग रविवार को ऑटो में छोड़ दिया
वाराणसी, भदैनी मिरर। पेशे से अकाउंटेंट शिवपुर निवासी रितेश पाण्डेय ने लाखों रुपए और जरूरी कागजात से भरा बैग रविवार को ऑटो में छोड़ दिया. चौकी प्रभारी कचहरी और क्राइम ब्रांच के सिपाही की तत्परता से अकाउंटेंट को बैग सकुशल बरामद किया. जिसके बाद पीड़ित कैंट पुलिस को धन्यवाद देता रहा.
पीड़ित अकाउंटेंट रितेश पाण्डेय ने बताया कि वह सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से ऑटो से कचहरी भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन से खाते मे पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे. चौकी के समीप ऑटो से उतरे लेकिन जल्दबाजी में आगे बढ़ गए. वहीं ऑटो चालक भी निकल गया. जब रितेश एटीएम मशीन पहुंचा तो घबराकर ऑटो खोजा लेकिन न मिलने पर निराश होकर पुलिस चौकी कचहरी पहुंचा.
पुलिस ने जब जांच शुरु की तो रामनगर के रहने वाले वाहन स्वामी मनोज के घर पहुंची. पुलिस टीम से मनोज ने बताया कि उसने अपना आटो मिर्जामुराद की रहने वाली बेबी नामक एक महिला को बेच दिया है. पुलिस वहां से मिर्जामुराद बेबी के घर पहुँची. वहाँ पहुँचने पर बेबी ने बताया कि उसने भी आटो मिर्जामुराद के ही अजय पटेल को बेचा है. पुलिस ने अजय के घर पहुंची, तो पता चला कि अल्ताफ नामक चालक ऑटो चलाता है. जिसके बाद पुलिस ने अल्ताफ से पूछताछ की तो पता चला कि रोडवेज पहुंचने पर उसे टेंपों में बैग छुटे होने की जानकारी हुई. पुलिस ने 4 घण्टे की मशक्कत में पूरे पैसों सहित बैग को बरामद कर पीड़ित रितेश पाण्डेय को वापस दिया. पैसा मिलते ही रितेश के आंखों से खुशी के आंसू निकल आए.