BHU: परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे छात्रों से प्राक्टोरियल-बोर्ड से हुई धक्कामुक्की, सुंदरकांड के दौरान माइक बंद करवाने का आरोप...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी प्रवेश के खाली सीटों की सूची जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना के क्रम में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करने लगे.

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी प्रवेश के खाली सीटों की सूची जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना के क्रम में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करने लगे. आरोप है कि विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम बीच में ही बंद करवा दी.

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन से खफा छात्र सुंदरकांड चालीसा का पाठ कर रहे थे. इसी दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड बीच में पहुंचकर तेज आवाज का हवाला देते हुए हनुमान चालीसा पाठ के बीच ही माइक को बंद कर दिया. जिसके बाद छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

छात्रों ने कहा कि हम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से धरना दे रहे है, हमारी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है. धरना स्थल पर कोई जिम्मेदार अफसर हमसे बात करने नहीं आया है. छात्रों ने कहा प्राक्टोरियल बोर्ड द्वारा हम लोगों धरना समाप्त करने की बात कही जा रही हैं. हम लोग सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे तभी प्राक्टोरियल की टीम धरना स्थल पर पहुंची और हम लोगों के हनुमान चालीसा पाठ करने में बांधा डालते हुए माइक को बंद कर दी.