35 लाख का सोना चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, CP ने की गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम को रिवार्ड देने की घोषणा...
35 लाख रुपए का सोने का तार लेकर फरार चल रहे अपराधी अनिल को क्राइम ब्रांच और थाना चौक की पुलिस टीम ने लोनी बॉर्डर गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। 35 लाख रुपए का सोने का तार लेकर फरार चल रहे अपराधी अनिल को क्राइम ब्रांच और थाना चौक की पुलिस टीम ने लोनी बॉर्डर गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अनिल के पास से पुलिस ने 752 ग्राम सोना बरामद किया है।
पुलिस ने बताया की चोरी के बाद दिल्ली निवासी आरोपी अनिल एक ज्वेलर के यहां कारीगर था। वह कुछ दिनों पूर्व अपने मालिक के यहां से 35 लाख का सोने का तार लेकर फरार हो गया था। चोरी के बाद सोना मालिक ने चौक थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद स्वर्णकार समाज ने घटना के बारे में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश को भी अवगत कराया था। पुलिस कमिश्नर ने एक स्पेशल टीम गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाराणसी जिला जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से चोरी का पूरा 100% माल बरामद हुआ। कुछ ही दिन पहले अनिल ने प्लान बनाकर थाना चौक क्षेत्र से सोने की चोरी की थी। फरार होने के बाद अनिल आगरा, देहरादून और दिल्ली में स्थान बदल बदल कर छिप कर रह रहा था, सर्विलांस क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे खोज निकाला। वहीं, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अनिल को गिरफ्तार कर सोना बरामद करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।