चकिया कांटे की टक्कर के बीच उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने अजय गुप्ता
स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के लिए ब्लॉक स्तरीय चुनाव गहमागहमी के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।
चकिया- स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के लिए ब्लॉक स्तरीय चुनाव गहमागहमी के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। जिसमें कि विकासखंड क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के अध्यापकों ने अध्यापकों ने अपने अपने परिचय पत्र के साथ मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया। जिसमें 572 मतों में 555 मत पड़े। इसके बाद मतगणना संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अजय गुप्ता को 285 मत मिले जिसमें 15 मतों से विजई हुए।
स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र में बनाए गए मतदान केन्द्र पर सुबह 11:30 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक गहमागहमी के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। जिसमें की अध्यापकों ने पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पहुंचकर मतदान किया। जिसमें दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। कुल 572 मतों में से 555 मत ही पड़े। जिसमें अजय कुमार गुप्ता को 285 मत तो वहीं दूसरे प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप यादव को 270 मत प्राप्त हुए। जिसमें 15 मत पाकर अजय कुमार गुप्ता ने जीत हासिल की। जिस पर अजय गुप्ता के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। चुनाव अधिकारी द्वारा विजई प्रत्याशी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इसके बाद चुनाव अधिकारी द्वारा विजई प्रत्याशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं मतगणना स्थल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने माल्यार्पण करने के साथ ही बधाई देकर खुशी जाहिर की।वही शिक्षकों की टीम ने नगर भ्रमण कर जुलूस निकाला।
इस दौरान जेपी पटेल, विनय सिंह, श्याम बिहारी, राजेश पटेल, बाबूलाल मौर्या, वेद प्रकाश,राधेश्याम सोनकर, दीपक दुबे, दीपक दुबे,कनक कांति मिश्रा, अनिल यादव,ओम प्रकाश भारती, श्याम प्रभात पटेल, वीरेंद्र मोहन सिंह, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय