जीवित महिला को मृत बताकर जमीन के कागजों पर चढ़वाया नाम, चार नामजद सहित अज्ञात कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
जीवित भू-स्वामी महिला को मृत बताकर उसके जमीन पर किसी दूसरे का नाम चढ़ाने के आरोप में बड़ागांव पुलिस ने चार नामजद सहित एक अज्ञात कानूनगो के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। जीवित भू-स्वामी महिला को मृत बताकर उसके जमीन पर किसी दूसरे का नाम चढ़ाने के आरोप में बड़ागांव पुलिस ने चार नामजद सहित एक अज्ञात कानूनगो के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन के आदेश पर दर्ज किया गया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी को दिये गये प्रार्थना पत्र में मंजु देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल स्थाई निवासी बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम बसनी एवं अस्थाई निवासिनी रानीपुर महमुरगंज ने आरोप लगाया है कि वह सन् 1991 में रघुनाथपुर ग्राम सभा के अंतर्गत अलग-अलग गाटा संख्या में सैंतीस डिस्मिल जमीन बैनामा लिया है तथा राजस्व अभिलेखों में उसका नाम अंकित होने के साथ वह जमीन पर काबिज दाखिल है. आज से कुछ माह पूर्व उनके ही गांव के चंद्रशेखर, ग्राम प्रधान अमलेश पटेल क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो एवं रघुनाथपुर गांव निवासी विजय नामक व्यक्ति षड़यंत्र के तहत मंजू देवी को मृतक घोषित कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाते हुए कुटरचित षड़यंत्र के तहत मेरे राजस्व अभिलेखों से मेरा नाम हटवा कर चंद्रशेखर का नाम अंकित करा दिया है.