दूसरों के दस्तावेज पर सिम और अकाउंट खुलवाकर बेचते थे साइबर अपराधियों को, जॉब लेटर लेकर घूमता था साथ...
वाराणसी, भदैनी मिरर। नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के दस्तावेज पर सिम कार्ड लेने और खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी सलीम उर्फ राशिद निवासी बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) हरियाणा को वाराणसी कमिश्नरेट की साइबर क्राइम पुलिस ने बाबतपुर रिंग रोड पर दानूपुर बस अड्डे के पास रोड के किनारे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस नेभारी मात्रा मे एटीएम,
पासबुक, चेकबुक, नेट बैंकिंग पासवर्ड किट, डेबिट कार्ड पासवर्ड किट, फर्जी जाब लेटर व 3 सिम कवर आदि व अपराध करने के लिए प्रयोग की जाने एक चार पहिया वाहन बरामद किया है.
साइबर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सलीम व उसका साथी अमन साइबर अपराध करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने का काम करते हैं. इसके लिए सबसे पहले भीड़ भाड़ वाले स्थान, चाय पकौड़ी की दुकानों पर बातों-बातों में बेरोजगार युवक समझकर उनको जाँब दिलवाने का लालच देते हैं फिर उसी के कागजातों का प्रयोग करके सिम कार्ड एलाट करवाते हैं और फिर सैलरी का पैसा प्राप्त करने झाँसा देकर, फर्जी जाँब आफर लेटर बनाकर कम्प्यूटर के माध्यम से प्रिंट करके बेरोजगार युवकों को दिखाकर धोखे से खाता खुलवाते हैं और खाता से सम्बन्धित सभी कागजात व सिम कार्ड अपने पास रख लेते है. विश्वास बनाने के लिए ये लोग उस युवकों को कुछ धनराशि दे देते है. उक्त खोले गये खातों से सम्बन्धित वेलकम किट और नेट बैंकिंग पासवर्ड व डेबिट कार्ड पिन आदि के जामताड़ा झारखण्ड समेत देश के विभिन्न साइबर अपराधियों को 40 से 50 हजार रुपये में अपराध करने हेतु बेच देते हैं. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम विजय नारायण मिश्र, इंस्पेक्टर राकेश कुमार गौतम, दरोगा सतीश सिंह, संजीव कन्नौजिया, हेड कांस्टेबल रविकान्त जायसवाल और कांस्टेबल अंकित कुमार प्रजापति शामिल रहे.