ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की हुई बड़ी जीत, व्यास जी के तहखाने में मिली पूजा की अनुमति...

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई है. व्यास जी के तहखाने के पूजा-पाठ की अनुमति कोर्ट ने दे दी है. तहखाने को डीएम को सुपुर्दगी में देते हुए एक सप्ताह में आदेश का पालन करवाने को कहा है.

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की हुई बड़ी जीत, व्यास जी के तहखाने में मिली पूजा की अनुमति...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी मस्जिद में व्यास जी के तहखाने को लेकर कोर्ट से हिंदू पक्ष में बड़ा फैसला आया है. हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिल गया है. व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा- पाठ करेगा. हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी.

कोर्ट ने डीएम को सुपुर्दगी देते हुए आदेश का अनुपालन एक सप्ताह में कराए जाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही वहां वर्ष 1993 से पूर्व की भांति तहखाने में पूजा-पाठ किया जायेगा. बात दें, 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में पूजा-पाठ बंद हो गया था.

अविधक्ता विष्णु जैन ने बातचीत में कहा है कि यह हिंदू पक्ष में बड़ी जीत है. अधिवक्ताओं के अनुरोध पर कोर्ट ने नंदी के सामने की बैरिकेडिंग को खोलने की अनुमति दी है. ऐसे में अब तहखाने में 1993 के पहले के जैसे पूजा के लिए अदालत के आदेश से आने- जाने दिया जाएगा. विष्णु जैन ने कहा कि पूजा-स्थल अधिनियम हमारे पक्ष में लागू होता है, 1993 तक वहां पूजा होता था, एक राज्य सरकार में उसे पद का दुरुपयोग करते हुए रोका है. उन्होंने कहा कि यह कहीं न कहीं नंदी के इंतजार को खत्म कराने वाला फैसला है.

वहीं, मुस्लिम पक्ष में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पूजा-पाठ न करने देने के लिए पूजा स्थल अधिनियम की बात करते हुए विरोध किया था. पूरे प्रकरण में मंगलवार को ही सुनवाई हो गई थी, जज ने फैसला सुरक्षित रखते हुए बुधवार दोपहर लंच बाद जैसे सुनाया पूरा कोर्ट परिसर "हर-हर महादेव" के उद्घोष से गूंज उठा.