जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में चार भाइयों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी...

बरईपुर के कंदवा इलाके में अपनी जमीन बेचने के लिए सट्टा करवाकर करोड़ों रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी के साथ धमकी देने के आरोप में चितईपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में चार भाइयों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बरईपुर के कंदवा इलाके में अपनी जमीन बेचने के लिए सट्टा करवाकर करोड़ों रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी के साथ धमकी देने के आरोप में चितईपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपी चार सगे भाई है. 

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक रोहनिया के अमरा खैरा गांव निवासी राजकुमार ने जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की थी. राजकुमार और उसके बेटे आनंद कुमार राय को बरईपुर के कंदवा इलाके में जमीन खरीदनी थी. इस जमीन के स्वामी सगे चारों भाई लालचंद, अंगनू, विजय, राजेश कुमार ने सट्टा किया. जमीन बिक्री के पहले सट्टे की रकम के तौर पर एक करोड़ 16 लाख रुपये लिये. तीन माह के अंदर जमीन बेचने की बात कही. अप्रैल 2021 में एग्रीमेंट में तय हुआ कि तीन माह में जमीन नहीं बेचने पर मूलधन के साथ दो फीसदी ब्याज के तौर पर प्रति माह देना होगा. इसके बाद न रुपये लौटाये, ना ही जमीन की रजिस्ट्री को तैयार हुए.

आरोप है की बीते मार्च माह में राजेश चौरसिया ने बिना कुछ बताए राजकुमार के खाते में 30 लाख रुपये वापस किये. पूछने पर कहा कि वह जमीन नहीं बेचेंगे. साथ ही ब्याज के रुपये भी नहीं देंगे. धमकी देते हुए मूलधन ही वापस करने की बात कही. बताया कि चारों भाइयों के पास मूलधन और ब्याज समेत कुल एक करोड़ 69 लाख 52 हजार रुपये शेष बचा है, मांगने पर धमकी दे रहे हैं.