घर में घुसे नकाबपोश चार लुटेरों का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम...

नकाबपोश चार बदमाशों द्वारा वैष्णव नगर कॉलोनी (अमरा) रोहनिया के हिंडालको के रिटायर कर्मचारी रवींद्रनाथ व उनकी पत्नी के घर में घुसकर बंधक बनाकर लूट की घटना में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

घर में घुसे नकाबपोश चार लुटेरों का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नकाबपोश चार बदमाशों द्वारा वैष्णव नगर कॉलोनी (अमरा) रोहनिया के हिंडालको के रिटायर कर्मचारी रवींद्रनाथ व उनकी पत्नी के घर में घुसकर बंधक बनाकर लूट की घटना में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. पुलिस तीन दिन बाद भी चार बदमाशों की पहचान में जुटी है. घटना के बाद चार संदिग्धों को कॉलोनी से निकलते पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में देखा था.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने खुलासे के लिए टीमें गठित की थी, लेकिन अब तक पुलिस को मजबूत सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस कॉलोनी के आसपास और मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. पुलिस को पीड़ित दंपति ने बताया कि घर में एक कोने में शराब की खाली बोतलें भी पड़ी थीं. आशंका है कि बदमाशों ने शराब भी पी थी.

उधर, पीड़ित दंपति ने बताया की बदमाशों के बातचीत इस लहजा वाराणसी के ग्रामीण इलाकों का ही लग रहा था. टीमें पूर्व की घटना में शामिल चितईपुर, रोहनियां, चुनार और मिर्जापुर के बदमाशों की पहचान कर रही है. पुलिस अब एक बार फिर सर्विलांस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है.