संभव जनसुनवाई में पहुंची 30 शिकायतें, नगर आयुक्त ने तीन दिनों समस्या निस्तारण के दिए निर्देश...
नगर निगम में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले संभव जनसुनवाई में कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई. नवागत नगर आयुक्त ने जनसुनवाई कर अधिकारियों को दिए निर्देश.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित होने वाले ‘‘संभव जनसुनवाई’’ में आज कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई. नगर आयुक्त शीपू गिरि ने स्वंय अपने कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायतें सुनी. प्राप्त शिकायतों में स्मार्ट सिटी से सम्बन्धित 1 शिकायत, जोनल अधिकारी भेलूपुर से सम्बन्धित 3, वरूणापार जोनल अधिकारी से सम्बन्धित 3, दशाश्वमेध जोन से सम्बन्धित 1, कोतवाली जोन से सम्बन्धित 1, जलकल विभाग से सम्बन्धित 6 शिकायतें, सामान्य विभाग से सम्बन्धित 6 शिकायतें, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित 1 शिकायत, आलोक विभाग से सम्बन्धित 1 शिकायत, राजस्व विभाग से सम्बन्धित 4 शिकायत, उद्यान विभाग से सम्बन्धित 1 शिकायत तथा अधिष्ठान से सम्बन्धित 2 शिकायतें प्राप्त हुईं.
नगर आयुक्त शिपू गिरि ने सभी प्राप्त शिकायतों को सुनवाई में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया. नगर आयुक्त शिपू गिरि ने प्रभारी अधिकारी (लोक शिकायत) को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाले शिकायतों को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु नियमित अनुश्रवण किया जाए. संभव जनसुनावाई में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सुमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, महाप्रबन्धक जलकल रघुवेन्द्र कुमार, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.पी. सिंह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी के आलावा सभी जोनल अधिकारी उपस्थित रहे.