11 लाख के अफीम संग युवक-युवती गिरफ्तार: GRP समझ रही थी प्रेमी युगल, ऐसे खुला राज...
पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (पीडीडीयू) रेलवे जंक्शन से पुलिस ने एक युवक और एक युवती को 2 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (पीडीडीयू) रेलवे जंक्शन से पुलिस ने एक युवक और एक युवती को 2 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. सोमवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की टीमें स्टेशन पर चेकिंग चला रही थी, तो प्लेटफार्म संख्या छह पर एक युवक और युवती को बैठा देख पुलिस बल को लगा की दोनों प्रेमी युगल है जो घर से भाग कर आए है.
पूछताछ से खुला राज
जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया की पुलिस टीम पहले प्रेमी युगल समझकर पूछताछ शुरु की तो दोनों घबराने लगे. शंका हुआ तो तलाशी ली गई, जिसके बाद दोनो के पास से 2 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद हुआ. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए है. पुलिस ने बताया की झारखंड से तस्करी के लिए अफीम दिल्ली जा रहा था. गिरफ्तार होने वालों की शिनाख्त महेन्द्र कुमार पांडेय झारखंड के चतरा जिले के गिधोर गांव का निवासी है जबकि कुमारी पार्वती झारखंड के राची जिले के लावेदा गांव की निवासी है. गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह, पंकज यादव, संतोष ओझा, अश्वनी कुमार, सरिता, संतोष यादव, पवन कुमार, प्रकाश कुमार शामिल रहे.