एडीजी जोन वाराणसी का ट्वीटर अकाउंट हुआ रिस्टोर, 10 घंटे में हैकरों ने DP हटाकर बदल दिया था नाम...

वाराणसी के एडीजी जोन वाराणसी के आधिकारिक ट्वीटर को टेक्निकल टीम ने 10 घंटे में रिस्टोर कर दिया है. हैक होते ही सोशल मीडिया टीम में हड़कंप मच गया.

एडीजी जोन वाराणसी का ट्वीटर अकाउंट हुआ रिस्टोर, 10 घंटे में हैकरों ने DP हटाकर बदल दिया था नाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। साइबर क्रिमनलों ने एडीजी जोन वाराणसी के आधिकारिक ट्वीटर को ही मंगलवार की भोर 3:29 बजे हैक कर लिया. करीब दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है.  ट्वीट हैक होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. हैकरों ने डीपी को हटाकर नाम भी बदलकर दिया था. अकाउंट रिस्टोर होने के बाद सोशल मीडिया टीम ने राहत की सांस ली है. 

ऑनलाइन गेम का किया ट्वीट- रिट्वीट 

वाराणसी एडीजी जोन रामकुमार का ट्वीटर आईडी हैक कर हैकरों ने ऑनलाइन गेम के 10 ट्वीट और रिट्वीट किए. हैक होते ही सोशल मीडिया की टेक्निकल टीम ने ट्वीटर को मेल भेज दिया था. उसके बाबजूद टीम अन्य तरीके से रिस्टोर करने में लगी थी. टेक्निकल टीम के सदस्यों ने बताया की वाराणसी के एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट रिस्टोर करने के प्रयास में लगी टीम के अनुसार, सिक्योरिटी के मद्देनर टू-फैक्टर अथेंटिकेशन का ऑप्शन ऑन था. इससे मोबाइल नंबर या ई-मेल ओटीपी आए बगैर अकाउंट में कुछ भी चेंज ही नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद ना जाने कैसे अकाउंट हैक कर लिया गया था.

बता दें की IPS राजकुमार मौजूदा वाराणसी जोन के एडीजी है. उनका अधिकारी ट्विटर हैंडल @adgzonevaranasi के नाम से है. अकाउंट को 96.3 हजार लोग फॉलो करते हैं. वहीं, एडीजी जोन 82 लोगों को फॉलो करते हैं.