देर रात हुआ IPS अफसरों का तबादला, सूची में शामिल है बनारस से भी 2 आईपीएस...
शासन ने देर रात 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इसमें वाराणसी से भी सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे दो आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन ने देर रात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. तबादला एक्सप्रेस में कुल 15 आईपीएस सवार है. इसमें वाराणसी में तैनात आईपीएस रैंक के दो सहायक पुलिस आयुक्त ने नाम भी शामिल है. शासन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रतिनियुक्ति से वापस आए पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल हमीद को पुलिस उपमहानिरीक्षक एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स लखनऊ में नई तैनाती दी है. वही अखिलेश कुमार चौरसिया सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर को पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है. वहीं रविंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बरेली को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर के पद पर तैनात किया गया है.
वाराणसी में सहायक पुलिस आयुक्त आईपीएस संतोष कुमार मीणा को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रयागराज, तो वही सहायक पुलिस आयुक्त लाखन सिंह यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर (नगर), सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली साद मिया खां को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर, सैयद अली अब्बास सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मनीष कुमार शांडिल्य अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है.
सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर अंकिता शर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद अबीजीध आर. शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राहुल भाटी को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बरेली बनाया गया है, सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ अनिल कुमार यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अभिषेक भारती को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गाजीपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा संदीप कुमार मीना को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुरादाबाद, सहायक पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है.