साइबर क्राइम की शिकार हो रही ANM और आशा कार्यकत्री, CMO ने अलर्ट करते हुए जारी की एडवाइजरी...

वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उनके बैंक खाते और ओटीपी पूछकर पैसे उड़ा रहें है.

साइबर क्राइम की शिकार हो रही ANM और आशा कार्यकत्री, CMO ने अलर्ट करते हुए जारी की एडवाइजरी...
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप चौधरी

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद के विभिन्न चिकित्सालयो में कार्यरत ऑक्सिलियर नर्स मिडवाइफरी (ANM) और आशा कार्यकर्ताओं से प्राप्त सूचना के आधार पाया गया कि कोई अंजान व्यक्ति अपने को राज्य मुख्यालय और कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी का कर्मचारी बताते हुये एएनएम एवं आशाओं से धोखाधड़ी करते हुए उनके बैंक खातों से धनराशि निकाल रहा है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी.

सीएमओ ने बताया कि कोई व्यक्ति अपने को राज्य मुख्यालय तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी का कर्मचारी बताते हुये एएनएम एवं आशाओं से सम्बंधित मानदेय व प्रतिपूर्ति धनराशि का भुगतान किया जाना है, इसके लिए उनके बैंक खाते संख्या की जानकारी फोन के द्वारा प्राप्त की जा रही है। इसके पश्चात् उनके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्रेषित कर एएनएम एवं आशा से ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से फर्जीवाड़ा कर धनराशि निकाल ली जा रही हैं. इस सम्बंध में एएनएम एवं आशा को अवगत कराया गया है कि मानदेय या प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान के लिए किसी भी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा सीएमओ कार्यालय से खाता संख्या, मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी की मांग दूरभाष पर नहीं की जाती है. यदि इस प्रकार की मांग किसी भी व्यक्ति से की जाती है तो इसके सम्बंध में अपने कार्यस्थल के सक्षम अधिकारी से बिना वार्ता किये मोबाइल पर कोई सूचना न दी जाए. इस प्रकार का कोई भी कॉल आने पर किसी को भी अपना बैंक खाता संख्या व ओटीपी किसी भी हालत में न बताएं. यह फोन किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है.

सीएमओ ने अपील की है कि यह सूचना आशा व एएनएम सहित सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाए और साथ ही समस्त चिकित्सालयों के सूचना पट पर चस्पा कराते हुए प्रचारित-प्रसारित कराया जाय.