सामनेघाट से संचालित अवैध बस स्टैड हटा, 30 बसों को टीम ने किया सीज...
स्थानीय पुलिस की मदद से नगर निगम का फर्जी आदेश की कॉपी दिखाकर लंका मारूतीनगर (सामनेघाट) से बिहार के विभिन्न जनपदों के लिए संचालित हो रही 120 बसों के स्टैंड को एआरटीओ, नगर निगम, कमिश्रेट की ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवाया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। स्थानीय पुलिस की मदद से नगर निगम का फर्जी आदेश की कॉपी दिखाकर लंका मारूतीनगर (सामनेघाट) से बिहार के विभिन्न जनपदों के लिए संचालित हो रही 120 बसों के स्टैंड को एआरटीओ, नगर निगम, कमिश्रेट की ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवाया. टीम के मौके पर पहुंचते ही संचालक चंद्रभान सिंह उर्फ लल्लू बिहारी मोबाइल बंद कर भाग निकला. टीम ने मौके से 30 बसों को सीज कर पुलिस लाइन भिजवाया.
प्रति बस वसूलता था दो हजार रुपए
शहर को जाम मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश को लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी. अवैध स्टैंड संचालित होने की शिकायत पर एआरटीओ कौशलेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने बस स्टैंड चलाने की जांच की. जांच में फर्जी कागजात पर स्टैंड चलने की जानकारी कमिश्नरेट पुलिस को दी गई. सोमवार को टीम ने स्टैड को हटवाया. वहीं, स्थानीय बस चालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की संचालक लल्लू बिहारी प्रति बस से ₹2000 प्रतिदिन का लेता था. सामनेघाट से बसें बिहार के कोच, आरा, बक्सर, मोहनिया, भभुआ सहित कई जिलों के लिए संचालित होती थी. दिन में एक बस दो से तीन चक्कर लगाती थी.