विश्वप्रसिद्ध भरत मिलाप आज: लक्खा मेले के कारण लागू रुट डायवर्जन, श्रद्धालु जान ले कहा पार्क करना है वाहन...

विश्वप्रसिद्ध नाटी इमली का भरत मिलाप आज होगा. लक्खा मेले में शुमार इस लीला को देखने लाखों श्रद्धालु आते है. कोविड के बाद इस वर्ष सार्वजनिक रुप से हो रहे इस लीला में हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद है.

विश्वप्रसिद्ध भरत मिलाप आज: लक्खा मेले के कारण लागू रुट डायवर्जन, श्रद्धालु जान ले कहा पार्क करना है वाहन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्वप्रसिद्ध नाटी इमली का भरत मिलाप आज होगा. लक्खा मेले में शुमार इस लीला को देखने लाखों श्रद्धालु आते है. कोविड के बाद इस वर्ष सार्वजनिक रुप से हो रहे इस लीला में हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पूरी ने रुट डायवर्जन लागू किया है. साथ ही भरत मिलाप में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने की अलग से व्यवस्था की गई है.

एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू हो जायेगी जो समाप्ति तक चलेगी. 

  1. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से नाटी इमली की तरफ आने वाले समस्त वाहन धूपचण्डी तिराहा से रामकटोरा की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे ।
    2. पिपलानी कटरा से नाटी इमली की तरफ आने वाले समस्त वाहन प्राचीन हनुमान सेवा ट्रस्ट, किशन हरिया कुँआ तिराहा से रामकटोरा की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे।
    3. एललोहटिया की तरफ से डी०ए०वी० तिराहा तथा औसानगंज होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले मार्ग पर सम्पूर्ण वाहनों का यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
    4. काली माता मंदिर (चौकाघाट पुलिस चौकी) की तरफ से लेबर कालोनी चौराहा होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को लेबर कालोनी चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा।
    5. रामकटोरा से बौलियामार्ग से होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को श्री अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास से प्रदीप होटल की तरफ जाने वाले मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा।
    6. वीसी आवास पार्क तिराहा के बगल से नाटी ईमली मैदान के तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा एवं समस्त वाहन को अमर उजाला के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

यह है श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था

  1. लकड़मण्डी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट से प्रवेश कर वी०सी० आवास के निकट परिसर में पार्क किया जायेगा।
    2. जी०टी० रोड चौकाघाट स्थित काली माता मंदिर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को काली माता मंदिर के पास बने बैरियर पर रोक कर, वहीं सड़क के किनारे पार्क किया जायेगा।
    3. काशिका तिराहे से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को रोककर उन्हें सुभाष पार्क के किनारे-किनारे पार्क किया जायेगा।