वाराणसी में फैला ऑनलाइन सट्टा का मकड़जाल, पूर्व आईपीएस अधिकारी ने किया कार्यवाही की मांग....
सट्टा के बाजारो में दिन प्रति दिन वृद्धि होती जा रही है सट्टा लगाने के लिए भी नई नई तकनीको ने सट्टा बाजारो से युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है. मंगलवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एक वकील और एक पत्रकार के बीच की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर वाराणसी में सट्टा खिलाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सट्टा के बाजारो में दिन प्रति दिन वृद्धि होती जा रही है सट्टा लगाने के लिए भी नई नई तकनीको ने सट्टा बाजारो से युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है. मंगलवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एक वकील और एक पत्रकार के बीच की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर वाराणसी में सट्टा खिलाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने वकील और पत्रकार की शिनाख्त के लिए उनका नंबर दिया है. उन्होंने कहा कि ऑडियो बातचीत में किसी मनीष पांडेय द्वारा सट्टा लॉटरी खिलवाने की बात हो रही है. बातचीत में पत्रकार को पहले धमकी दी जा रही है और बाद में उन्हें लालच दिया जा रहा है. बार बार मिलने को भी कहा जा रहा है. बातचीत में वकील द्वारा मनीष पांडेय के नाम पर स्वयं सट्टा खिलवाने का भी जिक्र हो रहा है.
इसके अलावा अमिताभ ठाकुर ने कुछ एक वीडियो भी भेजा है जिसमें कई लोग सट्टा खेलते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो वाराणसी के उचवा का बताया गया है. इसके अलावा नाकी घाट पर भी सट्टा खेल जाने की शिकायत है. अपराधी जो उच्च तकनीकों से लैस है उनको पकड़ पाना पुलिसो के लिए बड़ी चुनौती है वर्तमान में साइबर क्राइम बहुत बड़ा मकड़ी के जाल जैसा बड़ता जा रहा है.