वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे चीफ जस्टिस, किया बाबा का दर्शन-पूजन... 

भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे।

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे चीफ जस्टिस, किया बाबा का दर्शन-पूजन... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। पहले उन्होंने विंध्यवासिनी दरबार में शीश नवाया फिर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। आखिरी समय में बदले प्रोटोकॉल के तहत सड़क मार्ग से आये चीफ जस्टिस ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीष नवाया और विधि-विधान से पूजन किया। इसके पश्चात कॉरिडोर देखा और पौधरोपण किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। फिर वे वाराणसी के लिए निकल गए।

निहारी धाम की भव्यता, स्वर्ण शिखर को किया नमन

चीफ जस्टिस देर शाम विश्वनाथ धाम पहुंचे। विधि-विधान से श्रीकाशी विश्वनाथ का दूध-जल से अभिषेक कर षोडशोपचार पूजन किया। पूजन के बाद बाबा के सप्तऋषि आरती में शामिल हुए। आरती के दौरान सीजेआई पूरे भाव-विभोर नज़र आये। जाते वक़्त उन्होंने स्वर्ण शिखर को नमन किया। धाम की भव्यता निहारी। मंदिर के अर्चक ने उनके मस्तक पर त्रिपुंड लगाया और रक्षा सूत्र बांधा। मंदिर प्रशासन की तरफ से अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला, प्रसाद व स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट किया गया। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। रविवार की सुबह वह काशी से रवाना होंगे।

दो साल पहले भी काशी आए थे

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर आसीन होने के बाद न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ पहली बार काशी आये है। हालांकि इससे पहले वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर आसीन रहने के दौरान काशी आ चुके हैं। न्यायमूर्ति डॉ. चंद्रचूड़ सात मई 2022 को बीएचयू के विधि संकाय के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। वहीं, उनसे पहले सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण 31 अक्तूबर 2021 को सपरिवार काशी की निजी यात्रा पर आए थे।