वाराणसी: दो दिनों से लापता होटलकर्मी का शव वरुणा में उतराया मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार...
दो दिनों से लापता होटलकर्मी की लाश शनिवार को फुलवरिया (कैंट) में वरुणा के कोइलहवा पुल के नीचे उतराया मिला.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिनों से लापता होटलकर्मी की लाश शनिवार को फुलवरिया (कैंट) में वरुणा के कोइलहवा पुल के नीचे उतराया मिला. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार घोसियाना (फुलवरिया) निवासी मुन्ना का 22 वर्षीय पुत्र इरफान उर्फ बाबू गोदौलिया स्थित एक होटल में काम करता था. वह 11 जुलाई की रात आठ बजे से लापता था. परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस बीच शनिवार दोपहर फुलवरिया में कोइलहवा पुल के नीचे वरुणा में उसकी लाश उतराई मिली. लोगों की सूचना पर फुलवरिया चौकी प्रभारी राजेश कुमार दुबे मौके पर पहुंचे और शव नदी से निकलवाया.
परिजनों के साथ पहुंचे भाई मो. सन्नी ने इरफान के शव की पहचान की. पुलिस का कहना है कि परिवारवालों ने किसी तरह की आशंका नहीं जाहिर की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. इरफान के पिता मुन्ना ट्रॉली चालक, मां गृहिणी हैं. वह पांच बहनों और तीन भाइयों में सबसे छोटा था.