उपचुनाव के नतीजों को राहुल गांधी ने बताया तानाशाही का समूल नाश, तो सचिन पायलट ने विश्वास की मुहर, जानें किसने क्या कहा..
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित हो चुके हैं, जिसमें इंडी गठबंधन का पलड़ा एनडीए पर भारी पड़ता दिखाई दिया. विपक्षी गठबंधन ने 10 सीटों पर कब्जा जमाया, तो वहीं भाजपा को उपचुनाव में सिर्फ दो सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा, जबकि -डीएमके ने सीट जीती हैं. वहीं नतीजों के सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित हो चुके हैं, जिसमें इंडी गठबंधन का पलड़ा एनडीए पर भारी पड़ता दिखाई दिया. विपक्षी गठबंधन ने 10 सीटों पर कब्जा जमाया, तो वहीं भाजपा को उपचुनाव में सिर्फ दो सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा, जबकि -डीएमके ने सीट जीती हैं. वहीं नतीजों के सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. आइए जानते है किसने क्या कहा...
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया..
उपचुनाव के परिणाम पर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने कहा, 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है. अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है. जय हिंदुस्तान, जय संविधान.
प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया..
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। कांग्रेस और INDIA के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई. देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है। जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे। हम युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संकल्पबद्ध हैं.
पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया..
विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "13 सीटों पर हुए ये उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. डेढ़ महीने में दूसरी बार देश की जनता ने बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है. लोकसभा चुनाव में संदेश बहुत साफ था. उत्तराखंड में हमने अपनी दोनों सीटें बद्रीनाथ और मैंगलोर जीतीं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 में से 2 सीटें जीतीं और अगर कुल 13 सीटों का आकलन करें तो बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिलीं."
सचिन पायलट की प्रतिक्रिया...
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, इस उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले कांग्रेस एवं INDIA गठबंधन के समस्त उम्मीदवारों को मैं बधाई देता हूं. हिमाचल प्रदेश के देहरा विस क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर, नालागढ़ विस सीट से हरदीप सिंह बाबा, उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन एवं बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत सिंह बुटोला को विधानसभा उपचुनाव में विजयी होने पर विशेष शुभकामनाएं देता हूं. जनता ने फिर असत्य, द्वेष एवं नफरत को नकार कर सत्य, न्याय एवं भाईचारे की विचारधारा पर अपने विश्वास की मुहर लगाई है.
उपचुनाव का रिजल्ट क्या रहा जानें ?
13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का आज रिजल्ट आया. ‘इंडिया’ गठबंधन ने 10 सीटों पर विजय प्राप्त की है. वहीं कांग्रेस ने इस चुनाव में कुल 4 सीटों पर जीत दर्ज की. पश्चिम बंगाल में TMC ने 4 सीटें, पंजाब में AAP ने जालंधर पश्चिम सीट पर जीत दर्ज की. DMK ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। उधर, BJP को मध्य प्रदेश और हिमाचल में 1-1 सीट पर जीत मिली.