Delhi water crisis: अनशन पर बैठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप, वीडियो जारी कर कही यह बड़ी बात
राजधानी दिल्ली में जल संकट को लेकर बीते शुक्रवार से अनशन पर बैठी जल मंत्री अतिशी ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी का है कि उनके सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग आए उनपर हमला करने के लिए आए थे. आतिशी ने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं और अपना अनशन जारी रखेंगी.
Delhi News : राजधानी दिल्ली में जल संकट को लेकर बीते शुक्रवार से अनशन पर बैठी जल मंत्री अतिशी ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी का है कि उनके सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग आए उनपर हमला करने के लिए आए थे. आतिशी ने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं और अपना अनशन जारी रखेंगी.
आतिशी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ''दिल्ली में पानी की बहुत कमी है. 28 लाख लोगों को दिल्ली में पानी नहीं मिल रहा है. 28 लाख लोगों को पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूं. आज मेरे अनशन स्थल पर कुछ लोग हल्ला करने और मुझपर हमला करने के लिए आए.''
जारी रहेगा मेरा अनशन- आतिशी
आतिशी ने आगे कहा, ''लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहता हूं कि मैं गांधी जी के सिखाए गए सत्याग्रह के रास्ते पर चल रही हूं. गांधी जी के सिखाए गए अनशन के रास्ते पर चल रहा हूं. मैं ऐसी चीजों पर डरने वाली नहीं हूं और सत्याग्रह रोकने वाली नहीं हूं. जब तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिलेगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा.''
बता दें कि, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार से अनशन पर बैठी हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग को लेकर 'पानी सत्याग्रह' शुरू किया है.