वाराणसी: हल्का प्रभारी को निलंबित कर इंस्पेक्टर चोलापुर को पुलिस कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर, अवैध खनन में लिप्त होने का आरोप...

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अब लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के मुड़ में है.

वाराणसी: हल्का प्रभारी को निलंबित कर इंस्पेक्टर चोलापुर को पुलिस कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर, अवैध खनन में लिप्त होने का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अब लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के मुड़ में है. उन्होंने बुधवार सुबह पुलिस ऑफिस में नियुक्त दरोगा (लिपिक) को निलंबित करने के बाद शाम को अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर हल्का प्रभारी दरोगा बुद्धराज को निलंबित करने के साथ ही चोलापुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. चोलापुर थाने का पुलिस कमिश्नर ने वरुणा जोन के आईजीआरएस प्रभारी ईश्वर दयाल दूबे को थानाध्यक्ष बनाया है.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को मंगलवार को सायंकाल चोलापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई. शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि हल्का प्रभारी को बार-बार सूचित करने के बावजूद भी अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हो रही है. इस शिकायत की सत्यता की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने अपने पीआरओ व एसओजी प्रभारी की गोपनीय टीम गठित कर थाना चोलापुर क्षेत्रान्तर्गत लश्करपुर में स्थलीय निरीक्षण कराया गया तो शिकायत सही पाई गई. मौके से 1 जेसीबी व 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध खनन में लिप्त तीन व्यक्ति हिरासत में लिये गये. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के पास खनन करने के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज नही था. जिस पर थाना चोलापुर में अभियोग पंजीकृत करते हुए बरामद वाहनों को सीज किया गया.

प्रथम दृष्टया अवैध खनन में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश मिलने के बाबजूद थाना प्रभारी चोलापुर व हल्का प्रभारी द्वारा अवैध खनन में लिप्त लोगों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही होने से  उनकी संलिप्तता व लापरवाही प्रदर्शित होने पर पुलिस कमिश्नर ने हल्का प्रभारी दरोगा बुद्धराज को निलम्बन और थाना प्रभारी चोलापुर अतुल कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया है.