वाराणसी : लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत, ट्रासंफार्मर ठीक करते समय लगा था करंट...

रोहनिया का रहने वाला लाइनमैन लोहता में ट्रांसफार्मर ठीक करते समय करंट लगने से झुलस गया. जिसकी उपचार के दौरान सोमवार रात मौत हो गई.

वाराणसी : लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत, ट्रासंफार्मर ठीक करते समय लगा था करंट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ट्रांसफार्मर ठीक करने के दौरान छितौनी गांव (लोहता) में बीते 2 जून को करंट लगने से घायल प्राइवेट लाइनमैन अरविन्द पटेल (35) की ककरमत्ता स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. लाइनमैन की मौत सोमवार रात हुई है. 

जानकारी के अनुसार अरविंद पटेल रोहनिया के घमहापुर गांव के रहने वाले थे. अरविन्द कोटवा विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन के रूप में अपनी सेवाएं देते थे. दो जून को अरविंद छितौनी गांव में कर्मचारियों के साथ ट्रांसफार्मर पर कार्य करते समय करंट लग गया. करंट लगने से अरविन्द झुलसकर ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गए थे. साथी लाइनमैन ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद स्थिति में सुधार न होने से परिजनों से कई अस्पताल बदले थे. उसके बाद ककरमत्ता स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. लाइनमैन की मौत की सूचना से अन्य कर्मचारियों में रोष में है, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पत्नी रेनू पटेल के साथ बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.