रंग बदलवाकर कटवा देते थे बाइक: कैंट पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया 12 बाइक...
कमिश्नरेट के लक्सा पुलिस के बाद कैंट पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है. लगातार हो रहे वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के सख्त निर्देश के बाद नदेसर चौकी इंचार्ज राजकुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने चोरों को दबोचकर उनके पास से 12 बाइक बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के लक्सा पुलिस के बाद कैंट पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है. लगातार हो रहे वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के सख्त निर्देश के बाद नदेसर चौकी इंचार्ज राजकुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने चोरों को दबोचकर उनके पास से 12 बाइक बरामद किया है. पुलिस ने रिंकू राजभर निवासी परसादपुर मंगारी थाना बड़ागाँव, सत्यम पटेल निवासी मंगारी थाना बड़ागाँव, अनिल कुमार राजभर निवासी हरिशंकरपुर थाना बड़ागाँव, सुभाषचन्द्र निवासी नेवादा मंगारी बाजार थाना फुलपुर, बद्रीनारायण यादव निवासी जमालपुर थाना बड़ागाँव और विरेन्द्र दूबे निवासी नेहिया थाना चोलापुर को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है.
बदल देते थे बाइक का रंग
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए वाहन चोरों ने बताया कि सभी मिलकर गाड़ियों को अलग-अलग स्थानों से चोरी करने के बाद गाड़ियो के नम्बर प्लेट, चेचिस, इंजन व रंग भी बदल देते हैं. इससे गाडियां जल्दी पकड़ में नहीं आती है और उसके बाद इन गाड़ियों को कटवाने के लिये एक साथ बेच देते हैं. चोरों ने यह भी बताया की बरामद गाड़ियों को वह कटवाने के लिए भेजने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए वह किसी बड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे. गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी नदेसर दरोगा राज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी कचहरी दरोगा विनोद कुमार मिश्रा दरोगा प्रवीण सचान, दरोगा हिमांशु त्रिपाठी, दरोगा वैभव कुमार शुक्ला सहित कई सिपाही शामिल रहे.
मूल खबर: शान शौकत पूरी करने के लिए बन गए चोर, 11 वाहन के साथ नाबालिग सहित 4 चोर गिरफ्तार...