CBSE Result: BNS इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम, निदेशक बोले प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूल देगा विशेष छूट...

लंका के नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने भी सीबीएसई में शत- प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. इंटर के कामर्स की श्रेया सिंह ने 94.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉप किया है.

CBSE Result: BNS इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम, निदेशक बोले प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूल देगा विशेष छूट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका के नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने भी सीबीएसई में शत- प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. इंटर के कामर्स की श्रेया सिंह ने 94.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉप किया है. वहीं कॉमर्स की शिवांगी सिंह ने 93.8 फीसदी अंक लाकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, उसके बाद तीसरे स्थान पर गणित के आकाश जायसवाल ने 93.2 फीसदी अंक हासिल किया है.

वहीं, गणित से प्रवेश तिवारी 93 फीसदी, बायोलॉजी के छात्र प्रशांत कुमार राय ने 92.6 फीसदी अंक हासिल किया है. कॉमर्स की वंदिता ने 89.8 फीसदी, बायोलॉजी की अदिति श्रीवास्तव ने 89.2, बायोलॉजी के ही प्रभात कुमार 89 फीसदी, गणित के वयुनंदन मिश्रा ने 88.6 फीसदी अंक हासिल किया है. 

बीएनएस इंग्लिश स्कूल के निदेशक संदीप सिंह ने बताया की स्कूल के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर स्कूल का नाम रौशन कर दिए है. इस वर्ष से बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को फीस में विशेष छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा की स्कूल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है बेहतर परिणाम हमारे स्कूल के अध्यापकों की मेहनत और छात्रों की लगन का परिणाम है.